Kangra: जयसिंहपुर की मोल खड्ड में मिला अज्ञात महिला का शव, इलाके में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 01:31 PM (IST)
जयसिंहपुर (संदीप): जयसिंहपुर उपमंडल के तहत लम्बागांव पुलिस थाना क्षेत्र की बंदाहू पंचायत में उस समय हड़कंप मच गया जब बंदाहू गांव के पास मोल खड्ड में एक अज्ञात महिला का शव पानी में पड़ा हुआ मिला। मामले का पता तब चला जब बंदाहू पंचायत के प्रधान यशपाल चौहान ने खड्ड में शव को देखा और इसकी सूचना तत्काल लम्बागांव पुलिस को दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शव कुछ दिन पुराना लग रहा है, क्योंकि उसके ऊपर और आसपास काफी मात्रा में शैवाल जमा हुआ था।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार खड्ड में पानी का स्तर बहुत कम है। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि शव कहीं और से बहकर नहीं आया है, बल्कि घटनास्थल के आसपास ही किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रहा है। इस बीच, मामले को कुछ समय पहले समीपवर्ती गांव सन्हूं से लापता हुई एक महिला से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि उस महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस चौकी थुरल में दर्ज करवाई गई थी। इसी कड़ी में पुलिस ने शव की पहचान के लिए लापता महिला के परिजनों को सूचित कर मौके पर बुलाया है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह शव उसी महिला का है या किसी और का।
सूचना मिलते ही लम्बागांव पुलिस थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया तथा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। एसएचओ का कहना है कि शव की पहचान होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।

