Kullu: जिया संगम में अमड़ा आस्था का सैलाब, माता भद्रकाली और नैणा भगवती ने किया शाही स्नान

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 12:13 PM (IST)

कुल्लू (संजीव): कुल्लू जिला इन दिनों पूरी तरह सावन के रंग में रंगा हुआ है। पवित्र श्रावण मास की शुरूआत के साथ ही पूरे क्षेत्र में भक्ति और परंपराओं की गूंज सुनाई दे रही है। इसी कड़ी में जिया संगम में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहां माता भद्रकाली और नैणा भगवती ने पारंपरिक शाही स्नान किया।

सावन माह की शुरूआत पर जिया संगम में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में माता भद्रकाली और नैणा भगवती के गुर, पुजारी और कारकूनों ने पूरे विधि-विधान से भाग लिया। माता के निशानों के साथ भक्तों ने भी पवित्र संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित किया और हवन-पूजन कर परंपरा को आगे बढ़ाया।

माता भद्रकाली के पुजारी अमित महंत ने बताया कि श्रावण मास की पहली एकादशी यानी 11वें प्रविष्टे को पिपलागे गांव में माता नैणा भगवती का जाग उत्सव आयोजित होता है। इससे पहले परंपरागत रूप से माता का शाही स्नान जिया संगम में कराया जाता है, जो सदियों पुरानी परंपरा का हिस्सा है। पूजा-अर्चना की शुरूआत माता पार्वती और ऋषि व्यास की आराधना से हुई। इसके बाद जोगनी माता की विधिवत पूजा की गई और फिर माता भद्रकाली और नैणा भगवती को शाही स्नान कराया गया।

श्रद्धालुओं ने माता के निशानों के साथ संगम में डुबकी लगाकर अपने जीवन को पुण्य और श्रद्धा से भरने का संकल्प लिया। इसके उपरांत यज्ञ और हवन के साथ धार्मिक विधियां पूर्ण की गईं।अब 26 जुलाई को पिपलागे गांव में आयोजित होने वाले जाग उत्सव की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। इस दौरान माता नैणा भगवती की भव्य झांकियों, देवी नृत्य और पारंपरिक धुनों के बीच श्रद्धालु भावविभोर होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News