सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर के ओपीडी में लटका ताला, वापस लौटे लोग

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 10:42 AM (IST)

जोगिंदरनगर (लक्की शर्मा) : उपमंडल जोगिंदरनगर के सिविल अस्पताल में एक साथ दो बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी ना होने से अब नवजात शिशुओं के उपचार के लिए संकट गहरा गया है। सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर के बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. नवीन का तबादला जिला कांगड़ा के लिए हो गया है जबकि दूसरे बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. रोशन लाल कौंडल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जो हाल ही में दिल्ली से लौटे थे। सिविल अस्पताल की ओपीडी में ताला लटकने से नवजात शिशुओं के उपचार के लिए पहुंच रहे लोगों को मायूस लौटना पड़ रहा है। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से प्रतिनियुक्ति पर चिकित्सक तैनात करने की मांग की है। सोमवार को काफी संख्या में नवजात शिशुओं को लेकर अभिभावक जब सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर पहुंचे तो उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। हालांकि अस्पताल की अन्य सामान्य ओपीडी में शिशुओं के उपचार के लिए चिकित्सकों की तैनाती कर रखी है लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सक के अस्पताल में न होने से अभिभावक बच्चों का उपचार करवाने से कतरा रहे हैं
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News