Watch Video: 31 साल बाद शिमला पर लहराया भगवा झंडा, BJP की कुसुम बनी मेयर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 04:06 PM (IST)

शिमला: नगर निगम पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है। 31 साल बाद बीजेपी समर्थित उम्मीदवार मेयर की कुर्सी पर काबिज हो गया है। अन्नाडेल वार्ड से विजयी बीजेपी की कुसुम सदरेट मेयर बन गई हैं। बचत भवन में हुए चुनाव के दौरान कुसुम सदरेट को 19 वोट मिले जबकि कांग्रेस समर्थित सिमी नंदा ने 13 वोट हासिल किए। एक वोट रद्द हो गया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बचत भवन में ये चुनाव हुआ। कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार सिमी नंदा नाभा वार्ड से जीत कर आई हैं।
PunjabKesari

डिप्टी मेयर के पद का हुआ फैसला 
डिप्टी मेयर पद के चुनाव का फैसला हो गया है। डिप्टी मेयर बने भाजपा प्रत्याशी राकेश कुमार को 20 वोट मिले। जबकि डिप्टी मेयर पद के लिए कांग्रेस के आनंद कौशल को 13 वोट मिले।। बताया जाता है कि भाजपा को उम्मीद के मुताबिक ही मिले वोट। अब माकपा और कांग्रेस के अन्य पार्षदों को भी भाजपा में शामिल करने की तैयारी है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News