रोहतांग की चोटियों पर हल्की बर्फबारी, तापमान में भारी गिरावट दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 10:55 PM (IST)

मनाली: बुधवार को दोपहर बाद आसमान बादलों से घिर गया और एक फिर से रोहतांग की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार को रोहतांग दर्रे सहित घाटी में आसमान पर बादल छाए रहे। रोहतांग में हालांकि ऊंची चोटियों में बर्फबारी का क्रम चलता रहा लेकिन दिनभर वाहनों की आवाजाही जारी रही। लाहौल से मनाली और मनाली से लाहौल की ओर आने-जाने वालों का तांता लगा रहा। मौसम को भांपकर लोग समय पर गंतव्य तक पहुंचे।

86 वाहनों में 353 लोग हुए रोहतांग के आर-पार

बचाव चौकी कोकसर के प्रभारी पवन ठाकुर ने बताया कि बुधवार को बचाव दल की मदद से 46 वाहनों में सवार 202 यात्रियों को रोहतांग दर्रा से होते हुए मनाली भेजे गए। उधर, मनाली से 40 वाहनों में कुल 151 लोगों को रैस्क्यू टीम की मदद से कोकसर से मनाली के लिए रोहतांग दर्रा पार करवाया।

मौसम के रुख को देखकर पार करें रोहतांग दर्रा

एस.डी.एम. केलांग अमर नेगी ने यात्रियों को मौसम के रुख को देखकर वाहन चालकों को रोहतांग दर्रा पार करने की हिदायत दी है। उन्होंने बताया कि वाहन चालक दिन के समय में ही दर्रा पार करें और प्रशासन द्वारा तय किए समय पर ही दर्रा पार करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News