घर के बाहर था तेंदुआ, सीसीटीवी में हुआ कैद

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 04:36 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बार फिर से तेंदुआ देखा गया है। तेंदुआ इस बार एक घर के बाहर था और घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। रात साढ़े 11 बजे के करीब तेंदुआ रिहायशी इलाके में दिखने के बाद लोगों में डर का माहौल है। जानकारी के अनुसार, शिमला के फागली के रामनगर में तेंदुआ दिखा है। 28 जुलाई को देर रात करीब 11ः30 बजे यह तेंदुआ स्पॉट हुआ है। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हुई है। वीडियो में देखने पर पता चलता है कि घर के बाहर तेंदुआ घूम रहा है। काफी देर तक वह घर के बाहर बैठा रहा। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने इस बाबत वन विभाग को सूचना दी है और गुरुवार को यहां वन विभाग की ओर से पिंजरा लगाया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News