Kullu: लेह और काजा मार्ग अगले साल तक के लिए बंद, शिंकुला-जांस्कर मार्ग पर आवाजाही जारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 07:49 PM (IST)

मनाली (सोनू): हिमाचल प्रदेश में सर्दियों की दस्तक के साथ ही उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। भारी ठंड और संभावित बर्फबारी को देखते हुए लेह और काजा मार्ग को सभी प्रकार के वाहनों के लिए आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया है। अब इन मार्गों पर अगले वर्ष बर्फ पिघलने और दर्रे की बहाली के बाद ही यातायात फिर से शुरू हो सकेगा। प्रशासन के अनुसार लेह-लद्दाख और काजा जाने के लिए अब केवल आपातकालीन स्थिति में ही अनुमति दी जा रही है। इसके लिए वाहन चालकों को प्रशासन से विशेष अनुमति लेनी अनिवार्य होगी।

हालांकि, लेह और काजा मार्ग बंद होने के बावजूद शिंकुला-जांस्कर मार्ग पर मंगलवार को यातायात सुचारू रहा। खिली धूप के बीच वाहनों की आवाजाही सामान्य रही, जिससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में शिंकुला दर्रे से गुजरने वाला ट्रैफिक पूरी तरह मौसम के मिजाज पर निर्भर करेगा। दारचा पुलिस चौकी प्रभारी ओम राज ने बताया कि प्रशासन से विशेष अनुमति लेकर आपात स्थिति में कुछ वाहन लेह गए व जांस्कर से मनाली की ओर आए जबकि मनाली से 96 वाहन लेह व जांस्कर की ओर रवाना हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News