जानिए क्यों सतपाल सत्ती ने लगाई कार्यकर्ताओं की पाठशाला

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 01:54 PM (IST)

ऊना (अमित): लोकसभा चुनावों के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश में भी राजनीतिक रणभूमि राजनीति के युद्ध के लिए तेजी से तैयार हो रही है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा। लेकिन इस चुनावी रणभूमि में भी बीजेपी प्रचार प्रसार के विषय में कांग्रेस से चार कदम आगे नजर आ रही है, जहां कांग्रेस अभी अपने उम्मीदवार के नाम टटोलने पर ही अटकी हुई है, वहीँ बीजेपी के सभी संभावित उम्मीदवार लगभग तय नज़र आ रहे हैं। यही वजह है कि हिमाचल बीजेपी अब प्रचार प्रसार की रणनीति निर्धारित करने में जुट गई है। इसी के मद्देनजर ऊना में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती की अध्यक्षता में पार्टी मीटिंग हुई। 
PunjabKesari

बीजेपी अपने प्रचार अभियान की शुरुआत शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस 23 मार्च से ज़ोर शोर से शुरू करेगी, पार्टी अपने अभियान के पहले चरण में 23 मार्च से पार्टी स्थापना दिवस 6 अप्रैल तक घर घर जाकर केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार करेगी। इस अभियान के तहत पार्टी ने घर-घर जाकर पार्टी के झंडे, स्टिकर और अन्य सामग्री पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। भाजपा अध्यक्ष ने सांसद एवं पूर्व सीएम शांता कुमार द्वारा गद्दी समुदाय पर की गई टिप्पणी को कांग्रेस द्वारा मुद्दा बनाए जाने पर इसे कांग्रेस की जातिवादी मानसिकता का परिचय बताया। उन्होंने बताया कि शांता कुमार ने ही गद्दी समुदाय को एसटी का दर्जा दिलाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News