सांप के काटने से महिला की मौत
punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 09:21 PM (IST)

लडभड़ोल (भारद्वाज): लडभड़ोल की पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला में सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गई। 48 वर्षीय बर्फी देवी निवासी चुल्ला रविवार को अपने पशु चराने के लिए घर से ही कुछ दूर गई हुई थी कि इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया। इसके बाद महिला गांव में ही देसी इलाज करवाने चली गई और थोड़ी देर बार उसकी तबीयत बिगडऩे लगी। इसके बाद परिजन उसे सिविल अस्पताल लडभड़ोल ले गए जहां से उसे टांडा मैडीकल कालेज रैफर कर दिया गया। यहां उसकी रविवार रात को मौत हो गई। डी.एस.पी. पधर लोकेंद्र नेगी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है।