नाले में पेड़ पर फंदे से लटका मिला मजदूर का शव, पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Thursday, Nov 12, 2020 - 07:19 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): आनी के ड़गान नाला में एक मजदूर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पप्पू यादव (21) पुत्र बिहारी राय निवासी गांव व डाकघर चुटांहा जिला गोपालगंज बिहार ड़गान नाले के पास फंदे से लटका हुआ पाया गया। उक्त युवक ने सड़क से करीब 15-20 मीटर नीचे एक चीड़ के पेड़ की टहनी में मफलर से फंदा लगाया हुआ था। उसके पैर जमीन से करीब 6 इंच ऊपर लटके हुए पाए गए।

पप्पू यादव (मृतक) मार्च 2020 से ठेकेदार के पास अन्य लेबर के साथ सीमैंट बजरी आदि का काम गांव रिश्ता में कर रहा था। इसका रिहायशी क्वार्टर गांव कुंगश में है। बुधवार को शाम करीब 7 बजे वह अपने साथियों को बिना कुछ बताए फोन करता हुआ किराए के कमरे से निकला, जिसके बाद वापस नहीं आया। उसके साथियों ने समझा कि वह किसी दोस्त के पास ठहरने के लिए चला गया है। अगले दिन जब पप्पू यादव वापस न आया तो साथियों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान उन्होंने ड़गान नाले के पास उसका शव एक पेड़ पर फंदे में लटका हुआ देखा। उसके साथियों ने भी उक्त घटना को लेकर किसी पर कोई शक आदि जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने मृतक के साथियों के भी बयान लिए हैं।

मृतक का सगा बड़ा भाई राम सेवक दिल्ली में नौकरी करता है। उससे भी घटना के बारे में पुलिस ने बात की है। उसने पुलिस को कहा कि वह दिल्ली से आ रहा है और अपने भाई के शव को देखने व पोस्टमार्टम के बाद अपनी सहमति देगा। पुलिस का कहना है कि पप्पू यादव की लाश का बारीकी से निरीक्षण किया गया तो लाश पर किसी भी प्रकार की कोई चोट आदि नहीं पाई गई है तथा फंदा लगाकर मौत होने के सभी लक्षण पाए गए हैं। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस को मृतक के भाई के पहुंचने का इंतजार है। पोस्टमार्टम के बाद शव उसके भाई को सौंपा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News