काजा में कल से शुरू होगा ला दारचा मेला, सांस्कृतिक वेशभूषा में सामूहिक नृत्य करेंगे 2000 लोग

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 05:41 PM (IST)

काजा (ब्यूरो): राज्य स्तरीय ला दारचा मेले का आयोजन 18 से 21 अगस्त तक काजा क्रिकेट ग्राऊंड में होगा, जिसमें बतौर मुख्यातिथि तकनीकी शिक्षा मंत्री डाॅ. रामलाल मारकंडा शिरकत करेंगे। 18 अगस्त को मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में मुख्य आकर्षण हारमनी ऑफ द पाइंस, लदाखी सिंगर स्टेनजिन गरस्कित, किन्नौरी गायिका सुषमा नेगी, हाई जैकर ग्रुप धर्मशाला, स्पीति की लोक गायिका आने चोमो, नाटक व बुचेन डांस नाॅर्थ जोन कल्चर सैंटर पटियाला का ग्रुप व विभिन्न महिला मंडलों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहेंगी। इसके साथ ही एक साथ 2000 स्थानीय लोग स्पीति की सांस्कृतिक वेशभूषा में सामूहिक लोक नृत्य पेश करेंगे। 

19 अगस्त को मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में गायक ओम शक्ति, किन्नौरी सिंगर सोनू नेगी, बेबो नेगी, तिबतियन इंस्टीट्यूट ऑफ  परफॉर्मिंग आर्ट टीपा की प्रस्तुति, लद्दाखी सिंगर फैजल अशूर खान, पद्मा डोलकर, संगमा पीती डांस ग्रुप व राजीव नेगी सहित कई सांस्कृ तिक प्रस्तुतियां रहेंगी। वहीं 20 अगस्त को गायक राजेंद्र आचार्य ओर गोपाल शर्मा, रोजी शर्मा, दोरजे कलाकार, कॉमेडियन प्रिंस गर्ग, कुमार साहिल, बीरबल किन्नौरा, मिस स्पीति का पहला राऊंड व मंकी डांस सहित कई स्कूलों की प्रस्तुतियां रहेंगी।

21 अगस्त को सांस्कृतिक संध्या में गायक सुरेश शर्मा, अनिल सूर्यवंशी, लद्दाख स्टेनजिन नोर्गिस, काकू राम ठाकुर, अवपबम ऑफ स्पीति का ग्रैंड फि नाले, इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा, मिस स्पीति का ग्रैंड फिनाले, गायक सुनील राणा, किन्नौरी सिंगर चंदर लाल नेगी, डेकर डांस व लॉयन डांस मुख्य आकर्षण रहेंगे। एडीसी अभिषेक वर्मा ने कहा कि लादरचा मेले में लद्दाख के गायक, लोक नृत्य, नार्थ जोन कल्चर ऑफ सैंटर के 3 दल, स्पीति का लोक नृत्य, प्रदर्शनी, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के स्टाल व बुचेन डांस सहित अन्य प्रस्तुतियां होंगी। इस बार मेला चार दिवसीय है। मेले के आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। मेले में सामूहिक नृत्य को आजादी के 75 वर्ष के साथ मनाया जाएगा। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News