Solan: रेडक्रॉस मेले में इस पंजाबी गायक को बुलाने पर हुआ बवाल, कार्यक्रम रद्द करने की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 02:31 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। जिला स्तरीय रेडक्रास मेला, जो 13 से 15 दिसंबर, 2024 तक सोलन जिले के नालागढ़ में आयोजित किया जा रहा है, इन दिनों विवाद का केंद्र बना हुआ है। खासकर, पंजाबी गायक रंजीत सिंह बावा को इस मेले में बुलाने को लेकर विरोध किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गायक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रशासन से उनका कार्यक्रम रद्द करने की मांग की है।

विश्व हिंदू परिषद सोलन के विभाग मंत्री राजेश कुमार शर्मा का कहना है कि बावा ने हिंदू धर्म और भावनाओं के खिलाफ टिप्पणी की थी, जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उनका आरोप है कि रंजीत बावा ने जनेऊ, शिव भगवान और गोमाता के बारे में गलत बातें कही थीं, जिससे हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

इस प्रकार की बयानबाजी के कारण 2022 में चंबा के मिंजर मेले में भी रंजीत बावा का कार्यक्रम विरोध के बाद रद्द किया गया था। अब वह चाहते हैं कि सोलन प्रशासन इस गायक को मेले में बुलाने के बजाय हिमाचल के किसी सम्मानित कलाकार को मौका दे। वहीं, एसडीएम नालागढ़, राज कुमार ने बताया कि रेडक्रास समिति द्वारा चयनित कलाकारों को ही मेले में बुलाया गया है, और यह आयोजन सांस्कृतिक संध्या का हिस्सा है।

डीसी ने किया माफी का आग्रह

उपायुक्त सोलन एवं जिला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गायक रंजीत सिंह बावा ने सभी से माफी मांग ली है और कहा है कि उनका कभी भी किसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं था।

अगर उनके गाने से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वह उन सभी से माफी मांगते हैं। मनमोहन शर्मा ने कहा कि रेडक्रॉस समिति सदैव पीडि़त मानवता की सेवा के लिए कार्यरत रही है और यह मेला समिति के कार्यों को अधिक विस्तार देने में सहायक सिद्ध होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News