Sirmaur: गिरिपार क्षेत्र में बूढ़ी दिवाली की धूम, सांस्कृतिक संध्या में झूमे लोग

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 02:58 PM (IST)

पांवटा साहिब(संजय): गिरिपार क्षेत्र में बूढ़ी दिवाली धूमधाम से मनाई जा रही है। बूढ़ी दिवाली के उपलक्ष्य पर शिरगुल सेवा समिति कांटी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राहुल कंवर ने मुख्य अतिथि तथा समाजसेवी प्रवीण पुंडीर ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश के मशहूर गायक अजय चौहान ने नाटी सिरमौरी वालिये गाकर शुरुआत की। इसके बाद अजय चौहान ने शुण मेरे यारा चमका सीतारा मुलको दा सारा, कई जाणा मामा मगतुआ तेरे चुडूफुरा, इश्क हुआ आपसे गाने गाकर दर्शकों को खूब नचाया। इसके बाद उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायक अज्जु तोमर ने मेरा प्यार पुराणा, देवा महासुवा मेरे, कुल्लू मनाली लगा मेला गाने गाकर धूम मचाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News