Shimla: ढाबे के लिए अवैध शराब लाते हुए 2 धरे
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 10:32 AM (IST)
शिमला, (ब्यूरो): शहर की सब्जी मंडी में ढाबों के नाम पर अवैध शराब परोसने के लिए लाई जा रही अवैध शराब सहित 2 लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है। सदर पुलिस थाना के तहत दर्ज 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
पहले मामले के अनुसार गश्त पर निकली एक टीम जब सब्जी मंडी में सार्वजनिक शौचालय के पास पहुंची तो यहां पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर छिप गया और भागने लगा।
पुलिस ने उसे काबू किया और जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 10 बोतलें देसी शराब बरामद हुई। आरोपी की पहचान गोपाल पुत्र हरिशंकर निवासी डेडनियम हाऊस नजदीक पोर्टमोर स्कूल छोटा शिमला के रूप में हुई है।
उधर, दूसरे मामले में पुलिस की एक टीम सब्जी मंडी में एच.पी.एम.सी. जूस बार के पास पहुंची तो यहां पर एक अन्य व्यक्ति धन राम पुत्र जयपाल निवासी रवि निवास कार्ट रोड शिमला से पुलिस ने प्लास्टिक बैग से 9 बोतलें देसी शराब की बरामद की हैं।