Bilaspur: कल इन गांवों में बिजली रहेगी बाधित
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 01:49 PM (IST)
झण्डूता, (जीवन) : 33/11 के. वी. सब स्टेशन झण्डूता की 11 के.वी. एच.टी. लाइन की आवश्यक मुरम्मत और पेड़ों की टहनियों की काट-छांट का कार्य 4 दिसम्बर को किया जाना है।
इसके कारण झंडूता, बड़ी बिलौर, जेठवीं, भदोल, बैहरन, मुकडाना, ज्योरा, बड़वाड, वांडा, दोकडू, नाहरल सहित साथ लगते अन्य गांवों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता हरबंश लाल शर्मा ने दी।