एन.एच.-5 पर युवक से 590 ग्राम चरस बरामद
punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 06:28 PM (IST)

कुमारसैन (सोनी): पुलिस थाना कुमारसैन के अंतर्गत एन.एच.-5 पर जाबली में दुर्गा माता मंदिर के निकट शिमला से आई स्पैशल टीम द्वारा यातायात चैकिंग के दौरान एक युवक से 590 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को शिमला से आई से विशेष टीम द्वारा हैड कांस्टेबल अमित की अगुवाई में यातायात चैकिंग के दौरान दुर्गा माता मंदिर जाबली के निकट एक टैक्सी नंबर एच.पी. 02 के 2413 की तलाशी लेने पर उसमें सवार 19 वर्षीय युवक कुशल कुमार पुत्र प्रेमलाल गांव दामान, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू के पास से 590 ग्राम चरस बरामद की पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।