Kullu: चरस सहित दो युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 10:56 AM (IST)
नग्गर, (आचार्य): पतलीकूहल थाना के अंतर्गत गत रात पुलिस ने भुंतर के एक युवक से 854 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन के अनुसार पतलीकूहल पुलिस टीम रात को डोहलूनाला के पास गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने एक युवक के कब्जे से 854 ग्राम चरस बरामद की है।
आरोपी युवक की पहचान धनी राम (30) निवासी सनतेहड़ डाकखाना छेयूर तहसील भुंतर के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, पार्वती वैली में भरैण लिंक रोड में शौरन के पास भी पुलिस ने एक व्यक्ति को 85 ग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
गश्त के दौरान आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी की पहचान गोपाल डागर निवासी हाऊस नंबर 974/3 गली नंबर 03 राजीव नगर गुड़गांव (हरियाणा) के रूप में हुई हैं।