कुल्लू में आसमान से बरसी चांदी, बर्फ से सफेद हुए पहाड़

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 04:26 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला में मौसम ने फिर करवट बदल ली है। बुधवार रात घाटी की ऊंची पहाड़ियों में ताजा बर्फबारी हुई और इससे पूरी घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई। पहाड़ों पर चांदी की तरह बर्फ चमक रही है। जिससे नजारा खूबसूरत लग रहा है। जिला में बारिश-बर्फबारी से किसानों, बागवानों व पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर रौनक लौटी है। निचले इलाकों में बारिश फसलों के लिए किसी वरदान से कम नहीं। 
PunjabKesari

बर्फबारी पर्यटन कारोबारियों के लिए भी तोहफा लेकर आई है जिससे पर्यटन कारोबारियों के व्यवसाय को लाभ मिल रहा है। जिला के ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से ठंड के कारण प्राकृतिक जलस्त्रोंतों में बर्फ जमने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश-बर्फबारी के बाद मौसम ठंडा होने से प्लम, बादाम, खुर्मानी के पेड़ों में खिले फूलों को नुक्सान होने की संभावना बनी है जिससे मार्च माह में बर्फबारी, बारिश होने से प्लम, बादाम व खुर्मानी के पेड़ों में दो सप्ताह की देरी से फूल खिलें है। जिससे आगामी सेब सीजन पर भी इसका असर पड़ेगा और कुल्लू घाटी में दशकों बाद इस वर्ष बर्फबारी होने के कारण मौसम में बदलाव घाटी में इसका असर सीजन पर पड़ेगा। जिससे इस वर्ष बागवानों को अच्छी फसल की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News