कुल्लू थप्पड़ कांड : बृजेश सूद को फिर बनाया सीएम सिक्यूरिटी का इंचार्ज

punjabkesari.in Friday, Jul 02, 2021 - 02:57 PM (IST)

शिमला : कुल्लू थप्पड़ कांड से सुर्खियों में आए एएसपी बृजेश सूद को फिर से सीएम सिक्यूरिटी इंचाज की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। कुल्लू थप्पड़ कांड के बाद हालांकि एसपी गौरव सिंह अब तक सस्पेंड है। यहां बता दे कि कुछ दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के दौरान विवाद हुआ था। मामले मेंस रकार ने कार्रवाई करते हुए एसपी गौरव सिंह और पीएसओ बलवंत सिंह को सस्पेंड कर दिया था, जबकि एएसपी बृजेश सूद पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। सरकार ने अब फिर से सूद को सीएम सिक्यूरिटी का इंचार्ज नियुक्त किया है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News