कुल्लू पुलिस को मिली सफलता, सुलझाई कटराईं में हुई चोरी की गुत्थी

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 03:00 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : जिला कुल्लू के पुलिस थाना पतलीकुहल के अंतर्गत कटराईं में 22 दिसंबर 2021 को दो घरों में हुई चोरी को पतलीकुहल पुलिस ने ट्रेस करने में सफलता हासिल की है। आपको बता दें कि 22 दिसंबर की रात्रि को चोर गिरोह ने कटराईं के दो घरों में बहुत बड़ी चोरी करके सोना चांदी के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए थे। चोरों को इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी घूमते हुए देखा गया था, परंतु चोरों को पहचानना और पकड़ने में सफलता हासिल नहीं हुईथी। 30 दिसंबर 2021 को पुलिस थाना पतलीकुहल में निरीक्षक मुकेश राठौर को बतौर एसएचओ नियुक्त किया और उसी दिन से थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश राठौर ने इस चोरी की घटना को ट्रेस करने की बागडोर अपने हाथ में ली और थाना प्रभारी ने स्वयं व साइबर सैल कुल्लू की टीम की मदद से घटना क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी की फुटेज हासिल की और बारीकी से सभी फुटेज का निरीक्षण किया।

घटनास्थल में वारदात के समय एक गाड़ी सन्दिग्ध हालत में घूम रही थी और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्ध गाड़ी की मूवमेंट के आधार पर गाड़ी मालिक की पहचान की। पुलिस गाड़ी मालिक तक पहुंच कर गाड़ी मालिक राजू निवासी भयूली जिला मंडी से कड़ी पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान राजू ने अपना गुनाह कबूल किया और चोरी की वारदात में शामिल अन्य 5 लोगों के नाम भी पुलिस को बता दिए। अब तक चोरी में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 30000 रुपए नगद और चोरी किये गये सोने की अंगुठी, कान की बालियां व टोप्स बरामद किए हैं। चोर गिरोह के चार सदस्य भूमिगत हो गए हैं जो कि नगरोटा बगवां के निवासी बताए जा रहे हैं जिनकी पहचान भी की जा चुकी है। जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने छापेमारी भी की है। छुपे हुए आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा है कि शेष बचे आरोपी भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News