Kullu: वन कर्मियों के साथ मारपीट, जिंदा दफनाने की धमकी के साथ फाड़ दी वर्दी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 06:24 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): नजां और झूनी बीट के वन रक्षकों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। आरोपियों ने उनकी वर्दी भी फाड़ दी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार नजां और जेष्टा बीट गार्ड पप्पू सोनू, झूनी और रौली बीट गार्ड बुद्धि सिंह, वन मित्र राकेश कुमार के साथ झूनी में गश्त पर थे।
इस दौरान रात करीब 11 बजे एक महिंद्रा थार गाड़ी झूनी की तरफ से आई और दो व्यक्ति पालू निवासी नीनू नाला और टिंकू निवासी प्रेम नगर ने उनके साथ गाली-गलौच किया। इसके बाद आरोपियों ने गाड़ी से उतर कर इनके साथ मारपीट कर डाली, इन्हें जिंदा दफनाने की धमकी दी। आरोपियों ने इस घटना के दौरान इनकी वर्दी भी फाड़ डाली। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एएसपी संजीव चौहान ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।