Kullu: 20.32 ग्राम हैरोइन व 45,000 कैश के साथ पंजाब की महिला व पुरुष गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 10:14 PM (IST)

कुल्लू (संजीव): एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव जोहल नांगाबाग में अंग्रेज सिंह (37) पुत्र कश्मीर सिंह व राजवीर कौर (36) पत्नी अंग्रेज सिंह दोनों निवासी जंडियाला गुरु, तहसील और जिला अमृतसर (पंजाब) के कब्जे से 20.32 ग्राम हैरोइन व 45,000 की नकदी बरामद की है।

इस संबंध में पुलिस स्टेशन कुल्लू में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है व मामले की जांच चल रही है। एएनटीएफ टीम में हैड कांस्टेबल राजेश राऊपा, हैड कांस्टेबल समीर कुमार, एचएचसी नितेश कुमार, कांस्टेबल अशोक कुमार शामिल थे। एएनटीएफ डीएसपी हेमराज वर्मा ने कहा है कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News