Kullu के इन क्षेत्र में चोरों का आतंक, हर रोज घरों के ताले तोड़े जाने से लोगों में दहशत

punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 05:05 PM (IST)

नग्गर (आचार्य): कुल्लू जिले के पतलीकूहल, कटराईं और दुआड़ा क्षेत्रों में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र में लगभग हर रोज घरों के ताले तोड़े जाने की वारदातों से स्थानीय निवासियों में भारी दहशत है। चोर सुनियोजित तरीके से उन घरों को निशाना बना रहे हैं जो लंबे समय से खाली हैं या जिनके मालिक नौकरी या अन्य कारणों से परिवार सहित बाहर रह रहे हैं।

वीआईपी के घरों में भी सेंधमारी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
चोरों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब वे लैफ्टिनैंट और पैरा कमांडो के घरों को भी निशाना बना रहे हैं। जटेहड़ और बिहाल क्षेत्र में पिछले 3 दिनों में हुईं 4 चोरी की वारदातों में इन वीआईपी के घर भी शामिल हैं। इन घरों की सुरक्षा में सेंधमारी ने क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरी करने से पहले यह गिरोह पूरी रैक्की करता है। उनका मुख्य उद्देश्य नकदी और आभूषणों को चुराना होता है, जिसके लिए वे घरों की अलमारियों और लॉकरों की तलाशी लेते हैं। एक मामले में चोर एक घर के मंदिर से करीब 5,000 रुपए नकद लेकर फरार हो गए। बाद में रैक्की के आधार पर वे फिर उसी घर में पहुंचे थे, इस बार उनका लक्ष्य कीमती सामान को चुराना था। हालांकि एक युवक द्वारा शोर मचाने पर वे भाग निकले।

स्थानीय युवक मंडल जटेहड़-बिहाल ने एक वीडियो जारी कर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि चोर सभी 6 फुट से अधिक ऊंचाई के हैं और वे वी शेप की चप्पल या नंगे पांव चोरी को अंजाम देते हैं। युवकों के अनुसार चोरों के पास एक जीप या उसी तरह का माल वाहन होने की भी संभावना है, वे चोरी के बड़े सामान को भरकर ले जाने की तैयारी से आते हैं। एक युवक ने चोरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चोरों के पास हथियार होने के कारण वह असफल रहा।

एसपी कुल्लू से संज्ञान लेने की अपील
लगातार चोरी की घटनाओं के बावजूद पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग न मिलने से स्थानीय लोगों में गहरा असंतोष है। लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक कुल्लू से अपील की है कि वह इस संवेदनशील मामले का खुद संज्ञान लें। नागरिकों ने मांग की है कि इस संगठित चोर गिरोह को पकड़ने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News