Kullu: कुल्लू में इस व्य​क्ति से रही अभिनेता धर्मेंद्र की दोस्ती

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 08:09 PM (IST)

नग्गर (आचार्य): दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की कुल्लू के बागवान स्व. अनिल खुल्लर से दोस्ती रही। अनिल खुल्लर से धर्मेंद्र मिलने आते थे और उनसे फोन पर भी बातचीत करते थे। 'प्यार किया तो डरना क्या' फिल्म की शूटिंग के दौरान भी धर्मेंद्र कुल्लू में अनिल खुल्लर से मिलने आए थे। बागवान नकुल खुल्लर बताते हैं कि उनके पिता अनिल खुल्लर जब मुंबई जाते थे तो वे धर्मेंद्र से मिलते थे। अन्य अभिनेता भी उनके मित्र रहे।

नकुल ने बताया कि 'प्यार किया तो डरना क्या' फिल्म की शूटिंग के दौरान भी धर्मेंद्र उनके घर आए थे और उनके पिता से मिले थे। उस समय उन्हें धर्मेंद्र और अपने पिता के साथ तस्वीरें खींचने का मौका मिला था। नकुल ने कहा कि धर्मेंद्र का इस तरह जाना दुखद है। धर्मेंद्र जिंदादिल शख्स थे और उन्हें कुल्लू-मनाली व सेब बगीचों तथा यहां की खूबसूरती से प्यार था। यहां की वादियां उन्हें काफी पसंद थीं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News