Kullu: मनाली के होटल में पुलिस की रेड, चिट्टे के साथ पंजाब, यूपी और कोलकाता के 5 युवक-युवतियां गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 03:03 PM (IST)

कुल्लू (संजीव): पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर माल रोड स्थित एक होटल में छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 युवतियां भी शामिल हैं। इनके कब्जे से 26.29 ग्राम चिट्टा (हैरोइन ) बरामद किया गया है।

मामले की जांच कर रहे मुख्य आरक्षी नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मनाली के एक हाेटल  के कमरा नंबर 114 में कुछ युवक-युवतियां चिट्टे की खरीद-फराेख्त कर रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी और तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद किया।

आरोपियों की पहचान रोहित वर्मा (23) पुत्र अश्वनी कुमार, निवासी रामामंडी व जिला जालंधर (पंजाब), सीमा कौर (23) पुत्री जोरावत सिंह, निवासी नूरमहल व जिला जालंधर (पंजाब),  मुकेश कुमार यादव (24) पुत्र चितेश्वर यादव, निवासी रेवती व जिला बलिया (उत्तर प्रदेश), सानीजूल उर्फ दादा (33) पुत्र वौददीन शेख, निवासी बर्दवान (कोलकाता) और नूरवानू खातून उर्फ पिंकी (24) पुत्री शौयर अली शेख, निवासी बर्दवान (कोलकाता) के रूप में की गई है।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना मनाली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी तफ्तीश मुख्य आरक्षी नरेंद्र कुमार द्वारा अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने की है। उन्हाेंने बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ जीराे टाॅलरैंस की नीति पर काम कर रही है और इस तरह के काराेबार में शामिल किसी भी व्यक्ति काे बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News