वन विभाग के कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 11:31 PM (IST)

कुल्लू : मंडी जिले के वन विभाग के कर्मचारी की कुल्लू में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह कर्मचारी कमरे में मृत पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसका पोस्टमार्टम करवाया, जिसे बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान परमानंद (47) पुत्र नंद लाल निवासी चंदयाल जिला मंडी के रूप में हुई है। यह कुल्लू में वन विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत था। मौत का कारण सीने में तेज दर्द बताया जा रहा है। मौत के पीछे रहे सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चलेगा। एस.पी. साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News

Recommended News