Kangra: कालेज छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, प्रोफैसर पर अश्लील हरकतों के आरोप
punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 11:06 PM (IST)
धर्मशाला (ब्यूरो): धर्मशाला कालेज की एक छात्रा की पिछले सप्ताह हुई संदिग्ध मौत से कई सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में बड़ी बात सामने आ रही है कि युवती से कालेज में अध्ययन के दौरान जातीय आधार पर भेदभाव होने की बात सामने आ रही है। पुलिस में दर्ज शिकायत में छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी 19 साल की बेटी धर्मशाला कालेज की छात्रा थी। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि 18 सितम्बर को कालेज की 3 छात्राओं ने उनकी बेटी को पीटने, जबकि प्रोफैसर पर मानसिक प्रताड़ना व अश्लील हरकतें करने के आरोप लगाए हैं। जिसका जिक्र छात्रा की मौत से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे छात्रा के वीडियो में भी नजर आ रहा है।
शिकायत में पिता ने बताया है कि इस सारी बात से डरी-सहमी उनकी बेटी कुछ समय से मानसिक तनाव से गुजर रही थी, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा था, जबकि अब 26 दिसम्बर को उनकी बेटी की डीएमसी अस्पताल लुधियाना में मौत हो गई है। अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और पिता की शिकायत पर मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। उधर, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस द्वारा उक्त छात्राओं व प्रोफैसर पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

