Kullu: दशहरा उत्सव के दौरान तीसरी आंख की निगरानी में रहेगा ढालपुर, 1380 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2024 - 06:31 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान ढालपुर मैदान व आसपास का दायरा 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने वीरवार को प्रैस वार्ता में कहा कि इन कैमरों के जरिए पुलिस चप्पे चप्पे पर नजर रखेगी। इसके अलावा मनाली से लेकर बजौरा व उससे आगे तक के दायरे में एनएच पर लगाए गए कैमरों से भी हर तरह की गतिविधियों पर निगाह रखी जाएगी। इसके अलावा 3 क्यूआरटी और 3 रैस्क्यू एंड रिलीफ टीमों की भी तैनाती रहेगी। बम स्क्वायड को भी उत्सव में तैनात किया गया है।

इस बार 13 सैक्टरों में बांटा मेला स्थल
12 अक्तूबर को पुलिस फोर्स सिचुएशन को हैंडल करने के लिए सभी 13 सैक्टरों में रिहर्सल करेगी। पिछली बार उत्सव को 12 सैक्टरों में बांटा गया था और बार 13 सैक्टर बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कल्चरल परेड के मद्देनजर एक सैक्टर और जोड़ा गया है। पिछली बार उत्सव में कुछ ऐसे स्थान चिन्हित किए गए थे जिनमें लड़ाई झगड़े, जेब काटने सहित अन्य छोटी वारदातें हुईं थीं। उन जगहों पर इस बार सीसीटीवी कैमरों से फोकस रहेगा। हर सैक्टर में एक गैजेटेड अफसर को तैनात किया जाएगा जो सैक्टर में तैनात पुलिस फोर्स को निर्देश देंगे।

5 जगहों पर रहेगी नाकाबंदी, चौकियां भी होंगी स्थापित
5 जगहों पर नाकाबंदी की गई है और चौकियां स्थापित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्सव सुरक्षा का जिम्मा पुलिस और होमगार्ड के कुल 1380 जवानों पर रहेगा। इसके अलावा जिला पुलिस के 80 जवान अलक से सेवाएं देंगे और इनमें 151 महिला पुलिस कर्मी भी शामिल रहेंगी। पुलिस फोर्स 3 शिफ्टों में काम करेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News