Kullu: 24 ग्राम चिट्टे के साथ दिल्ली का युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 07:19 PM (IST)

कुल्लू (संजीव): पुलिस ने भुंतर में दिल्ली के एक युवक को 24 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार एयरपोर्ट गेट भुंतर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका गया। शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 24 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

आरोपी की पहचान प्रथम गुप्ता (25) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी फ्लैट नंबर 1-डी, टॉवर नंबर 2 एपी वॉनडर्स रिथाला डाकघर रोहिणी सैक्टर नंबर-7 जिला उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रूप में हुई है। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि आरोपी से पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने यह खेप कहां से लाई थी और इसकी डिलीवरी कहां होनी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News