कांग्रेस पार्टी शिमला व कांगड़ा से शुरू करेगी गांधी हैल्पलाइन : राठौर

punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 07:50 PM (IST)

कुमारसैन (सोनी): कांग्रेस पार्टी जिला शिमला और कांगड़ा से गांधी हैल्पलाइन शुरू करेगी, जहां पर विशेषज्ञ डॉक्टर लोगों को चिकित्सीय परामर्श देंगे व कांग्रेस कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों को दवाइयां भी उपलब्ध करवाएंगे, साथ ही जहां पर पूरा परिवार कोरोना की चपेट में है, वहां पर कांग्रेस पार्टी द्वारा घर पर फूड पैकेट्स भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने शिमला के बाघी में यह बात कही।

कोरोना काल में पूरी तरह से विफल रही सरकार

राठौर ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार कोरोना काल में पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने कहा की गत वर्ष जब यह बीमारी देश में दस्तक दे रही थी तब राहुल गांधी ने सरकार को चेताया था कि कोरोना रूपी सुनामी आने वाली है लेकिन सरकार ने समय रहते कोई उपाय नहीं किए। कोरोना से लड़ने की बजाय प्रधानमंत्री ने पूरा ध्यान भाजपा के प्रचार में दिया। प्रदेश सरकार गत वर्ष भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में नाकाम रही और इस बार भी यही स्थिति है। मुख्यमंत्री अपने ही लिए फैसलों को पलट देते हैं। लोगों को कोरोना काल में राहत देने की बजाय उलटा कर्मचारियों व अधिकारियों के वेतन में कटौती की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News