गर्मी से तपने लगी कुफरी-नारकंडा की ठंडी वादियां, 30 डिग्री पहुंचा तापमान

punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 02:31 PM (IST)

कुफरी (गौतम): गत सप्ताह से लगातार बढ़ती गर्मी के चलते पर्यटन केंद्र कुफरी सहित नारकंडा की ठंडी वादियां तपने लगी हैं। लोगों का कहना है कि कई साल बाद ऐसी भयानक गर्मी देखने के मिली है। इस बार जिस कारण क्षेत्र का तापमान जो इन दिनों 17 से 18 डिग्री से ऊपर नहीं बढ़ता था वो इस बार 30 डिग्री तक पहुंच गया है। लोग तेज गर्मी महसूस कर रहे हैं। नदी-नालों का पानी भी सूखने लगा है। स्थानियों लोगों का कहना है यदि यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में लोगों को पीने के पानी की भारी किल्लतें आ सकती हैं जिसने उनके मवेशियों को भी पालन पोषण में परेशानी हो सकती है, वहीं आजकल केंद्र में लगातार पर्यटकों का रश बढ़ने लगा है होटल फुल होने लगे हैं, ऐसे में पानी की कमी को देखते हुए पर्यटन व्यवसाय में भी भारी असर पड़ सकता है।

गत सर्दियों में बर्फबारी भी नाममात्र हुई जिस वजह से पहले ही पहाड़ों में पानी की कमी हो गई थी दूसरे ओर बढ़ती गर्मी के चलते लोग परेशान हो रहे हैं। राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में तो पानी की राशनिंग भी शुरू हो गई है। गर्मी से अभी कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। केंद्र में सैंकड़ों ढाबे, होटल, चाय व अन्य खाने पीने के व्यवसाय खुले हैं जहां पानी के बिना काम नहीं हो सकता है इसके अलावा व्यवसाय से जुड़े सैंकड़ों घोड़े स्थानीय कारोबारियों ने रखे हैं उन्हें पानी पीलाने को परेशानी आने लगी है। कुफरी एक पर्यटन केंद्र होने के नाते यहां पर्यटकों की लगातार आवाजाही बढ़ने लगी है जिसके चलते इन सब पर भारी परेशानी आ सकती है जिसे देखते हुए स्थानीय लोग अब बारिश होने का इंतजार करने लगे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News