Shimla: नौकरी चाहिए तो 30 सितम्बर को आएं क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला, भरे जाएंगे इतने पद

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2024 - 04:09 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय जिला शिमला द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अलटूरिस्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटिड द्वारा विभिन्न पदों के लिए 30 सितम्बर को सुबह क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि महिला एवं पुरुष के लिए डिलीवरी एसोसिएट के 30 पद, एफएंडबी एसोसिएट के 30 पद, ऑपरेशन एसोसिएट ऐट स्टेशन के 10 पद, हाऊस कीपर फॉर होटल के 30 पद, एफएंडबी सर्विस स्टाफ के 50 पद, बाइकर्स फॉर डिलीवरी के 100 पद, ग्रैजुएट इंजीनियर ट्रेनी के 3 पद, फ्रंट ऑफिस एसोसिएट के 40 पद, बिजनेस डिवैल्पमैंट मैनेजर के 10 पद, टीम लीडर के 2 पद, बाइकर्स के 25 पद, चीफ हैल्पर के 30 पद, टीम लीडर 1 पद तथा कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर के 100 पद निकाले गए हैं।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता ग्रैजुएट कॉमर्स, बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन, ग्रेजुएट, दसवीं, सिविल इंजीनियरिंग, एमबीए मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट तथा बारहवीं या आईटीआई होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित 30 सितम्बर को सुबह अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला पहुंचे।

उन्होंने बताया कि आवेदक, आवेदिका का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है। जिनका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है वह संबंधित साईट पर जा कर घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News