जानिए धर्मशाला अस्पताल में हर मंगलवार किस के लिए होगी स्पेशल ओपीडी
punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 09:36 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जोनल अस्पताल धर्मशाला में प्रत्येक मंगलवार को बुजुर्गों के लिए स्पेशल ओपीडी चलाई जाएगी। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। वीरवार को हैल्पेज इंडिया संस्था के धर्मशाला के श्यामनगर में अंतरराष्ट्रीय वृद्धाजन दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने उक्त बात कही। संस्था के को-आर्डिनेटर निशांत कुमार ने इस दौरान वृद्धजनों की समस्याएं व परेशानियों को रखा। इसमें उन्होंने बताया कि श्यामनगर में बुजुर्गों की आवाजाही में परेशानी आती है। उन्होंने बताया कि जिन बजुर्गों के पास अपने निजी वाहन नहीं हैं उन लोगों को बाजार सहित अस्पताल को पैदल आना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने विधायक के समक्ष श्याम नगर व रामनगर के लिए एक डिस्पेंसरी नहीं होने की भी प्रमुख समस्या बताई। विधायक विशाल नैहरिया ने लोगों की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों की समस्याओं को देखते हुए मोबाईल हेल्थ वाहन की वयव्स्था की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने श्यामनगर व राम नगर में मिनी बस सर्विस शुरु करने की बात भी कही।