ऊना का क्षेत्रीय अस्पताल ''लक्ष्य स्टेट सर्टीफाइड'' घोषित, हरोली-अम्ब के सिविल अस्पताल राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 01:21 PM (IST)

ऊना (विशाल): लक्ष्य कार्यक्रम में प्रदेश में 3 अस्पताल प्रमाणित किए गए हैं और इनमें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भी शुमार है, जिसे लक्ष्य स्टेट सर्टीफाइड अस्पताल करार दिया गया है। प्रदेश के जिला ऊना में 47 संस्थान राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय टीम द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता के आश्वासन मानक के लिए प्रमाणित किए गए। यह चयन प्रक्रिया राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय चयन टीम एक्सटर्नल असैस्मैंट के आधार पर की गई है। 

सीएमओ ऊना एसके वर्मा ने बताया कि सिविल अस्पताल हरोली एवं अम्ब जिला ऊना से राष्ट्रीय स्तर पर एनक्यूएएस में प्रमाणित किए गए हैं। जिला ऊना में 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राज्य स्तर पर एनक्यूएएस में प्रमाणित हुए हैं, जिसमें खंड हरोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालकवाह एवं बाथड़ी, खंड अम्ब में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर एवं चकसराय, खंड थानाकलां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर मैदान एवं सोहारी टकोली, खंडबसदेहड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य देहलां शामिल हैं। 

जिला ऊना में 7 राष्ट्रीय स्तर पर एवं 38 आयुष्मान आरोग्य मंदिर राज्य स्तर पर एनक्यूएएस में प्रमाणित हुए हैं, जिनमें खंड हरोली से 7, खंड अम्ब से 6, गगरेट से 8, थानाकलां से 4 और बसदेहड़ा से 14 आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्रमाणित हुए हैं। सीएमओ ने कहा कि यह सब एमएस डाॅ. संजय मनकोटिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुखदीप सिंह, जिला कंसलटैंट डाॅ. रमन संदल, सहायक गुणवत्ता आश्वासन वनिता कुमारी सहित खंड चिकित्सा अधिकारियों की टीम के अच्छे कार्य के चलते सम्भव हो पाया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News