मंडी में CM और PM आवास योजना में इतने हजार लाभार्थियों को मिले पक्के मकान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 03:52 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): बरसात से पूर्व मंडी जिला में मुख्यमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में 1000 लाभार्थियों को पक्के मकान नसीब हुए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना हिमाचल का उद्देश्य सभी बेघर परिवारों और कच्चे तथा टूटे-फूटे मकानों में रहने वाले परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त पक्का मकान उपलब्ध करवाना है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थी का चयन सामाजिक, आर्थिक और जाति आधारित जनगणना-2011 के आधार पर किया जाता है, वहीं मुख्यमंत्री आवास योजना में जो गरीब होने के बावजूद बीपीएल सहित ऐसी किसी श्रेणी में नहीं आते, उन्हें भी योजना के तहत घर बनाने के लिए पैसा दिया जाता है। दोनों ही योजनाओं में प्रति लाभार्थी 1.50 लाख रुपए की मदद दी जाती है। इसके अलावा लाभार्थी को अपना ही मकान बनाने के लिए मनरेगा में 95 दिन की मजदूरी का भी प्रावधान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News