Bilaspur: चिट्टा बेचने वाले की सूचना देने वाले को मिलेगा इतना ईनाम

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 04:42 PM (IST)

बिझड़ी (सुभाष): विकास खंड बिझड़ी की सोहारी पंचायत ने नशाखोरी और अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। पंचायत प्रधान रणजीत उर्फ बब्बी और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने घोषणा की है कि चिट्टे के सौदागर की सूचना देने वाले को 5100 रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पंचायत ने फेरी वालों पर भी शिकंजा कसा है। यदि कोई फेरी वाला बिना अनुमति के सामान बेचते हुए पकड़ा जाता है तो उसे पकड़वाने वाले को 1100 रुपए का ईनाम दिया जाएगा और पकड़े गए फेरी वाले पर 2000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

बधाई राशि भी की तय
पंचायत ने सामाजिक सौहार्द और परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए भी एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत, लड़की की शादी पर बधाई मांगने वालों को 1100 रुपए और लड़के की शादी पर बधाई मांगने वालों को 2100 रुपए से लेकर 5100 रुपए तक की राशि तय की गई है। इससे ज्यादा राशि देने पर मजबूर करने वाले को नियमानुसार दंडित किया जाएगा। पंचायत प्रधान रणजीत उर्फ बब्बी ने बताया कि यह फैसले पंचायत क्षेत्र में नशाखोरी और अवैध गतिविधियों को रोकने के साथ-साथ सामाजिक मेलजोल और भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे पंचायत के इन प्रयासों में सहयोग करें और अपने क्षेत्र को नशा मुक्त और समृद्ध बनाने में अपना योगदान दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News