इशारों ही इशारों में कौल सिंह को लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बता गए पाटिल-सुक्खू

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 09:27 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस पार्टी अपने आठ बार विधायक रह चुके और पार्टी की कमान संभाल चुके वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर पर दांव खेल सकती हंै। बेशक कौल सिंह ने चुनाव लडऩे से इंकार किया है लेकिन पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू ने मंच से पूर्व मंत्री कौल सिंह को मंडी संसदीय क्षेत्र का तारणहार बताते हुए लोकसभा चुनाव लड़ाने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि कौल सिंह भले ही चुनाव लडऩे के लिए इंकार करे लेकिन उनकी पार्टी को जरूरत है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की गैर-मौजूदगी में मंगलवार को भ्यूली में हुए कांग्रेस कार्यकत्र्ता सम्मेलन में रजनी पाटिल ने भी कुछ इस तरह के संकेत दिए। विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नेताओं से मेरा आग्रह है कि वे अनुशासन में रहें और एकजुट होकर काम करें। जिसने सी.एम. बनना है वे 2022 में लड़े फिलहाल हमें 4 सीटें जीतनी हैं।


सुक्खू और जिप सदस्य में हुई बहस
पूर्व जिला परिषद सदस्य चमन राही कुछ कार्यकत्र्ताओं के साथ प्रभारी से मिलने पहुंचे तो उन्हें यह कहकर रोक दिया गया कि केवल विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी मिलने आओ तो वह भड़क गए और कहने लगे कि इस बैठक में तो पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का होना जरूरी था अगर पार्टी ने चुनाव जीतना है तो। उन्होंने कहा कि केवल वीरभद्र ही ऐसे व्यक्ति हैं जो इस सीट को जीता सकते हैं। इसी बात को लेकर प्रदेशाध्यक्ष और उनसे मिलने आए पूर्व जिप सदस्य चमन राही में बहस हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News