करवाचौथ : चांद के दीदार को रिज मैदान पर एक साथ उमड़े हजारों चांद

punjabkesari.in Saturday, Oct 27, 2018 - 09:29 PM (IST)

शिमला: राजधानी के ऐतिहासिक रिज मैदान पर हजारों की संख्या में महिलाओं ने चांद का दीदार कर करवाचौथ का व्रत खोला। रिज मैदान सहित स्कैंडल प्वाइंट पर काफी संख्या में विवाहित महिलाओं ने अपने-अपने पतियों के साथ पहुंचकर चांद का दीदार किया। दिन भर व्रत रखने के बाद शाम के समय महिलाओं को चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार था और जैसे ही चांद की पहली झलक रिज मैदान व स्कैंडल प्वाइंट से दिखी  वैसे ही महिलाएं खुशी से झूम उठीं। चांद की पहली झलक 8 बजकर 09 मिनट बजे दिखी। चांद के निकलते ही महिलाओं ने पूरे रीति-रिवाज के साथ चांद को अर्घ देकर पूजा-अर्चना कर पति की लंबी आयु की कामना कर पति के हाथों से जल पीकर अपना व्रत खोला।
PunjabKesari
महिलाओं ने दिनभर रखा निर्जला उपवास
करवाचौथ के अवसर पर महिलाओं ने दिनभर निर्जला उपवास रखा और दिन ढलने के साथ व्रत की विशेष पूजा की, जिसमें करवाचौथ पूजा की थाल को सजाया जाता है। इस दौरान महिलाओं ने दिनभर व्रत रखा और सोलह श्रृंगार किया, साथ ही दिन ढलने पर व्रत कथा का पाठ किया व एक-दूसरे को सरगी व सुहागियां बांटीं। करवाचौथ के मौके पर रिज मैदान को आकर्षक लाइटों से सजाया गया था।
PunjabKesari
करवाचौथ पर्व को लेकर आयोजित किए कार्यक्रम
राजधानी में करवाचौथ पर्व को लेकल विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रम में सुहागिनों की प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें बैस्ट कपल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इन कार्यक्रमों को एन.जी.ओ. द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर विदेशी पर्यटक व स्थानीय लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
PunjabKesari
मनीषा नंदा समेत कुछ महिला अधिकारियों ने ऑफिस में किया काम
अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं पी.डब्लयू्.डी. मनीषा नंदा समेत कुछ अन्य महिला अधिकारी करवाचौथ के दिन भी दफ्तर में उपस्थित रहीं। हालांकि सरकार ने करवाचौथ के दृष्टिगत महिलाओं को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। वहीं निजी क्षेत्र में कार्यरत्त अधिकतर महिलाएं करवाचौथ के दिन भी दफ्तर रोजना की तरह मौजूद रहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News