करणी सेना हमीरपुर ने की मांग, हमीरपुर अस्पताल में शीघ्र हो कोरोना वायरस जांच मशीन

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 01:26 PM (IST)

हमीरपुर : कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए हमीरपुर करणी सेना के अध्यक्ष रवि शर्मा, उपाध्यक्ष अभिषेक सोनी, प्रदेश मंत्री प्रवीन डटबालिया, जिला मंत्री विनय कुमार ठाकुर ने हिमाचल सरकार से हमीरपुर अस्पताल में कोरोना जांच की मांग की है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि आरटी-पीसीआर को जल्द से जल्द लगवाएं ताकि सैंपल कहीं और ना भेजनें पड़े। इससे स्वास्थ्य विभाग को भी कोई समस्या ना आए और आस पास के सभी लोगों और अस्पतालों को भी इसकी सुविधा मिल सके। इस मशीन से ना केवल कोरोना संक्रमण बल्कि स्वाइन फ्लू, बर्ड फ्लू, चिकनगुनिया, एचआईवी,  डेंगू जैसी बीमारियों का भी टेस्ट होता है। इसलिए इस मशीन का होना बहुत जरुरी है ताकि टेस्ट का तुरंत परिणाम आ सके और समय रहते बीमारी का पता लग सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News