पंजावर में घर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला जला हुआ श.व, पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 10:10 PM (IST)

हरोली (दत्ता): विधानसभा हरोली के गांव पंजावर में वार्ड नंबर-9 के मोहल्ला तरखाना में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जले शव के अवशेष मिलने से अचानक सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही जहां ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए, वहीं डीएसपी मोहन रावत व हरोली थाना प्रभारी सुनील सांख्यान पुलिस टीम सहित भी मौके पर पहुंचे। शक जाहिर किया जा रहा है कि जहां पर संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद हुआ है उसके साथ के घर से एक महिला भी लापता है। अगर वह शव उस महिला का ही है तो महिला को जलाने की घटना को किसी ने अंजाम दिया है या फिर कुछ और मामला है, यह सब अभी तक जांच का ही विषय बना हुआ है। हालांकि पुलिस लापता महिला के पति से लगातार पूछताछ जरूर कर रही है। फिलहाल पुलिस के हाथ अभी तक खाली ही हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस को लापता महिला के घर से एक सुसाइड नोट जरूर बरामद हुआ है, जिसके बारे में पुलिस अभी पूरी तरह खुलासा नहीं कर रही है क्योंकि पुलिस अभी उस बरामद सुसाइड नोट की सच्चाई की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को लापता महिला का बेटा, उसकी पत्नी व उसकी बेटी घर से बाहर कहीं गए हुए थे। उसका पति घर पर ही था। बुधवार को सुबह जब उसकी बेटी घर आई और अपनी मां को ढूंढने लगी। घर पर मां को न पाकर उसकी बेटी उसे ढूंढते हुए ज़ब घर के साथ ही खेत की ओर गई तब उसने पानी की होदी में जले हुए शव को देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने आसपास के लोगों को बुलाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी टीम सहित पहुंच गए और घरवालों सहित लोगों से जानकारी हासिल करनी शुरू की, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक महिला के पति से पूछताछ शुरू करते हुए घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। हालांकि उस सुसाइड नोट की सच्चाई में पुलिस टीम जांच कर रही है।

वहीं घर के नजदीक होदी में मिले संदिग्ध अवस्था में जले हुए शव की पहचान करना कोई आसान काम नहीं है क्योंकि शव का सिर का कुछ ही हिस्सा अवशेष मिला है। जिससे शव की पहचान कर पाना बड़ा मुश्किल है। हालांकि बताया जा रहा है कि जिस लापता महिला के बारे में शक जाहिर किया जा रहा है उसका मोबाइल फोन घटना वाले स्थान के नजदीक से ही बरामद हुआ है। जिसकी पहचान मृतक महिला के बच्चों ने की है। फोरैंसिक टीम को भी बुलाया गया। जिन्होंने आकर यथास्थिति का जायजा लिया और घटना से संबंधित तथ्य जुटाए, वहीं एसपी ऊना भी खुद मौके का मुआयना करने पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

इस बारे में डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि घटना के नज़दीक वाले घरवालों ने बताया कि उन्हें शक है कि यह शव उनकी माता का है। घटना के नजदीक से उस महिला का मोबाइल भी बरामद हुआ है। जांच के दौरान उनके घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसकी जांच की जा रही है। मोहन रावत ने बताया कि मौके पर फोरैंसिक टीम को बुलाया गया है। जोकि जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि होदी से मिले जले हुए शव का डीएनए टैस्ट होगा। जिसके बाद ही पहचान की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी। फिलहाल पुलिस टीम तथ्यों की जांच करते हुए आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News