कारगिल विजय दिवस: 19 साल बाद फिर याद आई शहीद दलीप सिंह गुलेरिया की वीरता

Wednesday, Jul 25, 2018 - 12:39 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर के बल्ह गांव के शहीद शौर्य चक्र सूबेदार दलीप सिंह गुलेरिया की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। कारगिल युद्ध में शहीद सूबेदार दलीप सिंह ने अपनी जान की परवाह न करते हुए दुश्मनों को खदेड़ते हुए अपनी जान देश के नाम कुर्बान कर दी थी। दलीप सिंह की शहादत को याद करते हुए जागृति युवा मंडल ने श्रद्वांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें युवक मंडल के प्रधान विश्करण सिंह वकील की अध्यक्षता में शहीद की पत्नी सरला देवी को सम्मानित किया गया और शहीद के चित्र पर पुश्प अर्पित किए गए। 


मंडल के अध्यक्ष विश्करण ने बताया कि पिछले 5 दिनों में युवा मंडल ने एक हजार पौधे गांव में रोपे हैं। उन्होंने बताया कि गावं के ही शहीद दलीप सिंह गुलेरिया दस डोरा में तैनात थे और 8 सितंबर 1999 को ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहीद हो गए थे जिसकी याद में युवक मंडल ने पौधे रोपे।

उन्होंने कहा कि गांव के शहीद दलीप चंद की कुर्बानी को कभी नहीं भुलाया जा सकता है और आज उनका बेटा भी सेना में अपनी सेवाएं दे रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को शहीद दलीप की तरह देश की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए। 


Ekta

Related News

Bilaspur: कारगिल शहीद मंगल सिंह के नाम सड़क को पक्का करवाने की घोषणा 25 साल बाद भी नहीं हुई पूरी

टांडा अस्पताल में कारगिल शहीद वजिन्दर सिंह की मां की मौत: परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाए लापरवाही के आरोप

Himachal: मातृभूमि की रक्षा करते हिमाचल का जवान अरविंद सिंह शहीद, पीछे छूटा डेढ़ साल का मासूम

Drug Alert! हिमाचल में बनी दवाओं के 19 सैंपल फेल, उद्योगों को नोटिस जारी

Himachal: सरकार ने 4 तहसीलदार और 19 नायब तहसीलदार किए इधर से उधर, जानें किसे कहां भेजा

राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार, "अरविंद सिंह अमर रहे" के नारों से गूंजा गांव

Kangra: सरकार ने नहीं सुनी तो शहीद के घर के लिए खुद रोड बनाने में जुटे ग्रामीण

Himachal: वन मित्र की तर्ज पर होगी वन वीर भर्ती, वन निगम ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

Bilaspur: आऊटसोर्स कर्मियों ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर याद दिलाया चुनावी वायदा

Mandi: देवताओं और डायनों के बीच हुए 7 युद्ध, 4 में देवता विजयी, कम आएंगी आपदाएं