Watch Video: CM वीरभद्र रूपी पैलेस पहुंचे, कर्ण सिंह के परिजनों को बंधाया ढांढस

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 12:57 PM (IST)

कुल्लू: दिवंगत आयुर्वेद एवं सहकारिता मंत्री कर्ण सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह उनके परिजनों को सांत्वना देने कुल्लू पहुंचे। वीरभद्र पत्नी प्रतिभा सिंह, आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स, उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, सीपीएस रोहित ठाकुर सहित उनके परिवार से मिले और उन्होंने कहा कि हम इस दुःख की घड़ी में आपके साथ हैं। मुख्यमंत्री अपने मंत्री सहयोगियों के साथ सुबह 11 बजे भुंतर एयरपोर्ट पर पहुंचे और उसके बाद करीब साढ़े 11 बजे रूपी पैलेस पहुंचे।जबकि वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी पहले से ही कुल्लू में मौजूद थे। बताया जाता है कि कर्ण सिंह का बीमारी के चलते दिल्ली में वीरवार रात देहांत हो गया था, उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर बाद किया गया।
PunjabKesari

राजा मोहिन्द्र सिंह के घर 1957 में जन्मे थे
कर्ण सिंह का जन्म अक्तूबर, 1957 में कुल्लू के राज परिवार स्वर्गीय राजा मोहिन्द्र सिंह तथा महारानी यीना देवेश्वरी के घर हुआ। उनका विवाह शिवानी सिंह से हुआ था। उन्होंने तीन बार बंजार विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और प्राथमिक शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पर्यावरण मंत्री रहे। वह दो बार कुल्लू जिला बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे और वर्ष 2008 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। वह वर्ष 2012 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव में निर्वाचित घोषित किए गए और आयुर्वेद व सहकारिता मंत्री बने।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News