Kangra: फोरलेन कंपनी के क्वार्टर में लगी भीषण आग, 19 वर्षीय युवक की मौत, 5 साथियों ने भागकर बचाई जान
punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 01:20 PM (IST)
नूरपुर (संजीव): जिला कांगड़ा के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोटला में देर रात एक बड़ा हादसा पेश आया। यहां पठानकोट-मंडी फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के मजदूरों के क्वार्टर में अचानक आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में एक 19 वर्षीय युवक की झुलसकर मौत हो गई, जबकि उसके 5 अन्य साथियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार फोरलेन निर्माण कंपनी ने अपने कामगारों के रहने के लिए कोटला के कैहरना में अस्थायी क्वार्टर बनाए थे। बीती रात जब सभी मजदूर सो रहे थे, तभी अचानक क्वार्टर में आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि मजदूरों को संभलने का मौका नहीं मिला। इस दौरान रोहित बरला (19) निवासी बुड़नी, रांची (झारखंड) आग की लपटों में घिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, क्वार्टर में मौजूद अन्य 5 कामगार समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे।
आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जिला नूरपुर के एएसपी धर्म चंद वर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है।

