टांडा के मनोचिकित्सक विभाग से तीनों चिकित्सक ट्रांसफर, विभाग बंद

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 10:02 PM (IST)

कांगड़ा (किशोर): प्रदेश के दूसरे बड़े स्वास्थ्य संस्थान डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा में मंगलवार से मनोचिकित्सक विभाग में रोगियों को सेवाएं मिलनी बंद हो जाएंगी। इस विभाग में सेवाएं दे रहे तीनों चिकित्सकों का विभिन्न मैडीकल कालेजों में स्थानांतरण कर दिया गया है। इस बारे सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। टी.एम.सी. में जिला कांगड़ा ही नहीं, बल्कि निचले हिमाचल के अन्य जिलों से भी रोगी उपचार के लिए पहुंचते हैं। सोमवार दोपहर बाद इस विभाग में आने वाले रोगियों को मैडीसन विभाग ओ.पी.डी. कमरा नंबर 4 में भेजा गया और कमरा नंबर 4 के डाक्टर उन्हें कमरा नंबर 6 में फिर से वापस भेज रहे थे, जोकि मनोचिकित्सक विभाग का है। इसके चलते रोगियों को भी अपने उपचार के लिए यहां से वहां भटकना पड़ा। बता दें कि टी.एम.सी. में मनोचिकित्सक विभाग एक ऐसा विभाग है, जिसके डाक्टर आसपास किसी भी जिलों के अस्पतालों में उपलब्ध नहीं हैं, जिसके कारण प्रदेश के अन्य जिलों से भी मनोचिकित्सक रोगी अपने इलाज के लिए टांडा आते हैं।

टांडा में हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा मनोचिकित्सक अस्पताल का भवन भी बनकर तैयार हो गया है, जिस पर सरकार द्वारा करोड़ों रुपए का खर्चा भी किया गया है, लेकिन वह भी सफेद हाथी बनकर खड़ा तो कर दिया गया है, लेकिन आज दिन तक वह चालू नहीं किया गया। इसका पिछली सरकार द्वारा उद्घाटन तो कर दिया गया है, लेकिन अभी वहां पर कार्य आरंभ नहीं किया गया। इसके अलावा 24 डाक्टर चम्बा और 5 चिकित्सकों को टी.एम.सी. से हमीरपुर भेजा गया है। चिकित्सा अधीक्षक डा. मोहन सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें भी सोमवार को ही पता चला है कि मनोचिकित्सक विभाग में सेवाएं दे रहे 3 चिकित्सकों को यहां से स्थानांतरित कर दिया है, जिसके कारण हो सकता है कि रोगियों को परेशानी उठानी पड़ रही है, लेकिन जैसे ही डाक्टर लौटेंगे तो वे अपनी सेवाएं देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News