Himachal: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 30 को टांडा कालेज का करेंगे दौरा

punjabkesari.in Friday, Jun 27, 2025 - 10:32 PM (IST)

शिमला (संतोष): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 30 जून को डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा का दौरा करेंगे। इस अवसर पर संस्थान में कार्यान्वित की जा रही एवं प्रस्तावित योजनाओं की विस्तृत प्रस्तुति दी जाएगी। मुख्यमंत्री चिकित्सकीय संकाय के सदस्यों के साथ संवाद भी करेंगे। यह दौरा मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चिकित्सकों से सीधे संवाद कर आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने की पहल का एक महत्वपूर्ण पहलू है।

मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में 20 वर्षों से अधिक पुरानी मशीनों या उपकरणों को एक वर्ष के भीतर बदलने के निर्देश दिए हैं। चमियाणा में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा आरंभ कर दी गई है। राज्य सरकार 68 विधानसभा क्षेत्रों में 69 आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित कर रही है, जिसमें दो आदर्श स्वास्थ्य संस्थान लाहौल-स्पीति जिला में स्थापित किए जाएंगे। 20 आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में डायलिसिस की सुविधा आरंभ की जा चुकी है और शेष 49 चिकित्सा संस्थानों में यह सुविधा शुरू करने के लिए 41.62 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा 11 संस्थानों में ब्लड स्टोरेज यूनिट भी स्थापित किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News