कंगना रणौत ने निभाईं भाई की शादी की रस्में, महिलाओं के साथ गाए मंगल गीत

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 09:56 PM (IST)

सरकाघाट (महाजन): बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत रविवार प्रात: अपने घर मनाली से बहन रंगोली के साथ पैतृक गांव भांबला में पहुंची। यहां वह भाई अक्षत रणौत की अगले महीने होने वाली शादी के उपलक्ष्य में कुलदेवता को बधाई देने तथा पूजा-अर्चना करने के लिए सम्मिलित हुईं। कंगना ने स्थानीय रीति-रिवाजों के अनुसार अपनी माता आशा रणौत, पिता अमरदीप रणौत और बहन रंगोली के साथ अपने भाई को बुटना लगाया और गांव की महिलाओं के साथ शादी के मंगल गीत गाए। कंगना के भाई की शादी अगले महीने राजस्थान में होगी तथा कुलदेवता की पूजा की रस्म अदायगी पैतृक घर में ही हो रही है। इसके बाद कंगना सधोट में अपनी नानी के घर भी जाएंगी और शाम को पुन: मनाली लौट जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News