खतरे में कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक, जानिए कैसे (Watch Video)

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 05:15 PM (IST)

सोलन (रवीन्द्र): परवाणु से सोलन तक फोरलेन बनाने के कार्य से रबौण में हैरिटेज रेल ट्रैक को भी खतरा पैदा हो गया है। यहां से रोजाना ट्रेनें कालका से शिमला व नीचे की ओर गुजरती हैं, जिससे यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। अभी तक न तो एन.एच.ए.आई. और न ही निर्माण कंपनी इस पर गंभीर है। उल्लेखनीय है कि फोरलेन के लिए की जा रही कटिंग से परवाणु से लेकर सोलन तक कई स्थानों पर लोग प्रभावित हुए हैं। उनके मकानों को खतरा पैदा हो गया है। अब सोलन के समीप रबौण में कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर भी खतरा मंडराने लगा है। यहां फोरलेन की कटिंग के कारण ट्रैक के नीचे से मलबा गिर चुका है और ट्रैक बिल्कुल ढांक पर आ गया है। इसके अलावा बारिश व ट्रेन की कंपन से यहां बार-बार मलबा गिर रहा है। 
PunjabKesari

बारिश व गिरते मलबे को बचाने के लिए यहां पर तिरपाल रखा गया है व नीचे से डंगा लगाया जा रहा है। इसका कारण फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा की जा रही डीप कटिंग है। डीप कटिंग के कारण जगह-जगह पहाड़ गिर रहे हैं और लोगों के मकानों को भी खतरा पैदा हुआ है। नियमानुसार स्टैप कटिंग या स्लोप कटिंग की जानी चाहिए, जिससे पहाड़ों को अधिक नुक्सान न हो लेकिन यहां पर इसके विपरीत डीप कटिंग की जा रही है और छोटे-छोटे डंगे लगाए जा रहे हैं, जिसके कारण पहाड़ों का दरकना लगातार जारी है। बुधवार को भी सलोगड़ा के पास मलबा गिरने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी। रबौण में भी इसके कारण कभी भी हादसा हो सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News