जेपी नड्डा बिलासपुर के दौरे के बाद दिल्ली रवाना
punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 04:35 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने गृह जिला बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए। जेपी नड्डा विजयपुर स्थित अपने आवास से बाय रोड लुहनू ग्राउंड पहुंचे, जहां से वह चौपर के जरिये चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए और वहां से जेपी नड्डा फ्लाइट से दिल्ली स्थित अपने आवास पहुंचेंगे। नड्डा के दिल्ली जाने से पूर्व लुहनू ग्राउंड में बीजेपी कार्यकर्ताओं व कैबिनेट मंत्री विक्रम ठाकुर ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद प्रदेश सरकार की तरफ से मंत्री विक्रम ठाकुर जेपी नड्डा को चंडीगढ़ तक छोड़ने चौपर से गए।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चौपर के जरिये चंडीगढ़ छोड़ने के लिए बिलासपुर लुहनू मैदान आए। धर्मशाला में चले प्रदेश भाजपा की तीन दिवसीय बैठक में जेपी नड्डा द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को 2022 में मिशन रिपीट का फार्मूला दिया गया है, ताकि पार्टी, विचारधारा व कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य कर सके और 2022 में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में पुनः सरकार बन सके। साथ ही उद्योग मंत्री ने कोरोना महामारी का सीधा असर प्रदेश के उद्योगों व परिवहन की बसों पर पड़ने की बात कही है, जिसके बाद अब जिंदगी एक बार फिर पटरी पर आने लगी है। इसके चलते जहां एक ओर परिवहन विभाग में बसों में रुटस बढ़ाये जाएंगे तो साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में भी ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग के दौरान 10,000 करोड़ रुपये की इन्वेस्टमेंट आने व इसको लेकर जल्द ही तैयारियां मुकम्मल करने का भी दावा किया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा