Kangra: नड्डा बताएं किस मद से कितना पैसा दिया प्रदेश को : डा. राजेश

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 10:40 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. राजेश शर्मा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का बयान तथ्यों से परे है। उन्होंने कहा कि नड्डा को चाहिए कि वह आंकड़ों के साथ स्पष्ट करें कि केंद्र सरकार ने किस योजना के तहत किस मद से प्रदेश को कितना पैसा दिया है। डा. राजेश ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर भाजपा के खिलाफ वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान में हिमाचल से भारी संख्या में पहुंचे पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने जिस तरह से जोश दिखाया, उससे यह बात साबित होती है कि पहाड़ी प्रदेश में आने वाले वक्त में विपक्ष पूरी तरह से ढेर होकर रह जाएगा।

उन्होंने कहा कि वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान के लिए जिस वक्त दिल्ली की सड़कों पर जन सैलाब उमड़ रहा था, उसमें हिमाचलियों की भागीदारी बड़ी संख्या में साफ दिख रही थी। उन्होंने कहा कि इसी से इस बात का पता चल रहा था कि भाजपा के प्रति पार्टी कार्यकर्त्ताओं में कितना जबरदस्त करंट है। राजेश ने कहा कि दिल्ली में जिस तरह से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विनय कुमार ने एकजुटता से कार्यकर्त्ताओं की अगुवाई की, उससे भी पार्टी वर्कर का जोश दोगुना हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News