जेपी नड्डा ने बिलासपुर में किए 155 करोड़ रुपए के उद्घाटन व शिलान्यास

punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 10:44 PM (IST)

बिलासपुर (विशाल): भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को बिलासपुर में लगभग 102 करोड़ रुपए की राशि से होने वाले विकास कार्यों के शिलान्यास और 53 करोड़ रुपए की राशि से पूरे हो चुके विकास कार्यों के उद्घाटन किए। नड्डा ने बिलासपुर में 31.52 करोड़ रुपए की लागत से बने इंडोर ऑडिटोरियम का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इसके अतिरिक्त 14.33 करोड़ रुपए से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में मातृ-शिशु स्वास्थ्य केंद्र भवन, 3.84 करोड़ रुपए से जिला स्तरीय पंचायत रिसोर्स सैंटर का भवन, 1.67 करोड़ से सीआईडी कार्यालय के भवन, 62 लाख की लागत से घुमारवीं में होमगार्ड कार्यालय के निर्माण व 63 लाख रुपए की राशि से क्षेत्रीय अस्पताल के सौंदर्यीकरण जैसी योजनाओं का उद्घाटन किया। इसके पश्चात सांसद जगत प्रकाश नड्डा ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र में उपतहसील तलाई, महाविद्यालय बल्हसीणा और जल शक्ति उपमंडल तलाई का शुभारंभ किया और 22 लाख रुपए की लागत से निर्मित वन विश्राम गृह बल्हसीणा के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन कर लोगों को समर्पित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, डीसी बिलासपुर पंकज रॉय, एमडी पर्यटन विभाग अमित कश्यप, निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग डा. पंकज ललित, जिला अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्र सांख्यान, महिला मोर्चा की अध्यक्ष भुवनेश्वरी लुंबा सहित अन्य उपस्थित रहे।

ये किए शिलान्यास
नड्डा ने मंगलवार को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के औहर में 23 करोड़ रुपए की लागत से टूरिज्म होटल और घुमारवीं में 7.61 करोड़ रुपए की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना व घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 4.17 करोड़ रुपए से बनीं पेयजल योजनाओं की पुरानी व खराब पाइपों को बदलने की योजनाओं, घुमारवीं में ही शुक्कर खड्ड में भूमि कटाव को रोकने के लिए नाबार्ड की सहायता से 7.29 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया। नड्डा ने बिलासपुर शहर के डियारा सैक्टर में 16.25 करोड़ रुपए की लागत से कौशल विकास सैंटर, 9.16 करोड़ रुपए की लागत से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में पार्किंग, 3.66 करोड़ रुपए से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंजगाईं के निर्माण, 3.64 करोड़ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुठेड़ा के निर्माण, 2.60 करोड़ से सॢकट हाऊस बिलासपुर में अतिरिक्त कमरों के निर्माण, कालेज चौक पर 1.87 लाख रुपए की लागत से फुट ओवरब्रिज, चंडीगढ़-मनाली रोड की मुरम्मत के लिए 2 करोड़ 93 लाख रुपए की योजना, क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में 1 करोड़ 51 लाख रुपए कैंटीन, कंदरौर-बामटा सड़क की मुरम्मत में 1 करोड़ 30 लाख रुपए, लुहणू खेल मैदान में मल्टीपर्पज स्टेज व ग्रीन रूम के लिए 1 करोड़, बरमाणा में फुट ब्रिज के निर्माण में 94 लाख, सदर में स्वीमिंग पुल के निर्माण में 50 लाख, नौणी चौक के सौंदर्यीकरण में 46 लाख, धौलरा में प्रवेश द्वार के लिए 18 लाख रुपए, सदर के अंतर्गत करजीन और सरयून खास में एशियन डिवैल्पमैंट बैंक की सहायता से 6.66 करोड़ रुपए पेयजल आपूर्ति जैसी योजनाओं का शिलान्यास किया।
PunjabKesari

100 करोड़ के विकास कार्य तो एक किस्त है, अभी कई सौ करोड़ आने बाकी
बिलासपुर में करोड़ों रुपए की योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण करने के अवसर पर औहर, बिलासपुर शहर व बल्हसीणा में आयोजित जनसभाओं में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि ये शिलान्यास व उद्घाटन तो बिलासपुर के विकास की एक किस्त है। अभी आने वाले समय में कई 100 करोड़ रुपए बिलासपुर में विकास कार्य हेतु आने हैं। उन्होंने कहा कि जो पौधा लगाया है कि उसे अब बड़ा होने दो, तभी परिणाम मिलेगा। यदि पौधे को बार-बार उखाड़ कर उसकी जड़ें देखते रहेंगे तो पौधा भी सूख जाता है। 

सतलुज नदी पर भजवाणी में 3 करोड़ से बनेगा पुल : राजेंद्र गर्ग 
वहीं औहर में आयोजित जनसभा में खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि सतलुज नदी पर 3 करोड़ रुपए की लागत से भजवाणी में पुल का निर्माण किया गया जाएगा, जोकि केंद्र सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि औहर में बनने वाला पर्यटन विभाग का होटल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस होटल में 400 लोगों के एक साथ भोजन करने की व्यवस्था होगी व इसका प्रयोग फिल्म शूटिंग के लिए भी किया जा सकेगा। इससे जिले में पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी व स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं, बिलासपुर में नए बने ऑडिटोरियम में आयोजित जनसभा में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि आज केंद्र व प्रदेश सरकार की मदद से सदर विधानसभा क्षेत्र में 1000 करोड़ रुपए के विकासात्मक कार्य हो रहे हैं, वहीं झंडूता विधानसभा में आयोजित जनसभा में झंडूता विधायक जेआर कटवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के पिछले महीने हुए झंडूता दौरे में मुख्यमंत्री ने 16 घोषणाएंं झंडूता विस क्षेत्र के लिए की थीं, वे सभी लागू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि झंडूता विस क्षेत्र में 9 बड़े पुलों का निर्माण रिकाॅर्ड समय में किया गया है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News